13 April 2017

*अबकी बार सरकारी स्कूल*

*सरकारी स्कूल*
सुन ले पिंकी-बबलू-राजू
सुन ले  -------प्यारे रमेश !
अबकी बार ----लेना तुम
सरकारी स्कूलों में प्रवेश !!

निशुल्क मिलते कपड़े यहाँ
निशुल्क -- स्वादिष्ट भोजन !
उच्च योग्यताधारी विशेषज्ञ
पढ़ाते यहाँ पर ---- गुरुजन !!

छात्रवृत्ति - गणवेश मिलती
मिलती है पात्र को साइकिल !
हर परीक्षा -- निशुल्क होती
नहीं देना पड़ता -- कोई बिल !!

साफ - सुथरा माहौल यहाँ
और पृथक-पृथक शौचालय !
बड़े-बड़े मैदान है  - रखते
ये ------- सरकारी विद्यालय !!

होती --- स्वस्थ प्रतियोगिता
नहीं कभी --किसी की निंदा !
आजादी -- इतनी मिलती है
जैसे नभ में उड़े  -- "परिंदा" !!

पैसा कुछ भी खर्च ना होगा
ना होगा कोई - घर में क्लेश !
अबकी बार ----  लेना तुम
सरकारी स्कूलों में --- प्रवेश !!

*अबकी बार सरकारी स्कूल*

अबकी बार सत्र 2017-18 के लिए कक्षा 1से12 तक के बच्चों के प्रवेश हेतु
अपने बच्चों, भाइयों, बहिनों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलायें

विशेष सुविधाएं:-

1 :- उच्च योग्यताधारी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षणकार्य।
2:-सभी कक्षाओं की पुस्तकें निःशुल्क उपलबध।
3:- कक्षा 1 से 8 तक शिक्षण शुल्क मुक्त।
4:- परीक्षा शुल्क से मुक्त।
5:-9th कक्षा की छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण।
6:-स्काउट गाइड, NSS, की सुविधाए।
7:- SC,ST को छात्रवृति देय।
8:- OBC व SBC को छात्रवृति देय।
9:- विकलांगो को विशेष सुविधाएं जैसे छात्रवृति, विकलांगता से सम्बन्धित उपकरण देय और विद्यालयों में रेम्प की सुविधा आदि।
10:- दूर से आने जाने वाले विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्ट भत्ता देय।
11:- सत्र पर्यन्त पाठ्य सहगामी कियाओं का आयोजन।
12:- खेल मैदानों व खेल उपकरणों की उपलब्धता।
13:- बालक व बालिकाओं के लिए पृथक टॉयलेट की उपलब्धता।
14:- सत्र पर्यन्त RWHS योजना द्वारा मीठे पानी की उपलब्धता।
15:- गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन MDM की उपलब्धता।
16:- सप्ताह में एक दिन फल देय।
17:- सत्र पर्यन्त सृजनात्मक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन।
18:- बालिकाओं के सर्वांगीण विकास लिए अलग से मीना मंच ।
19:- सत्र पर्यन्त हवादार कमरों, पंखों, दरीपट्टी, स्टूल बैंच और अन्य भौतिक सुविधाएं उपलब्ध।
20:- निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा
21:- वर्ष में दो बार मेडिकल चेकअप ।
22:- प्रतिभावान बालक बालिकाओं को लैपटॉप, बालिकाओं के लिए स्कूटी व गार्गी पुरस्कार ।
23:-  कमजोर छात्रों के लिए  रेमेडियल क्लासेज का आयोजन ।
24:- और भी कई योजनाएं जो केवल सरकारी विद्यालयों में ही उपलब्ध ।

एक बार प्राइवेट का मोह छोड़कर राजकीय विद्यालयों का रुख कीजिए। सरकारी शिक्षकों सेवा का मौका दे।

मेरे सभी शिक्षक साथियों से विनम्र अनुरोध है की ये सन्देश दूर दूर तक फैला दो ।


"पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत "
" प्राइवेट का मोह छोड़ो,
सरकारी से नाता जोड़ो "!!

प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं ......

तो फिर .........
आओ चलें सरकारी स्कूल..